सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्र और वरिष्ठ वकील केवी विश्वनाथन को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट के पांच सदस्यीय कॉलेजियम की ओर से सिफारिश की गई है।
केंद्र सरकार इस सिफारिश को स्वीकार कर लेती है तो 22 अगस्त, 2030 को जस्टिस JB पारदीवाला के सेवानिवृत्त होने के बाद विश्वनाथन देश के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे और 25 मई, 2031 तक पद पर बने रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों के 34 पद हैं, जिसमें से 32 भरे हैं। जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस एमआर शाह पिछले दो दिन के भीतर सेवानिवृत्त हो गए हैं। जुलाई में और चार न्यायाधीश सेवानिवृत्त होने वाले हैं, जिसके बाद शीर्ष में न्यायाधीशों की संख्या घटकर 28 रह जाएगी। एक बार फिर कॉलेजियम के सामने नए नामों की रिकमंडेशन करने और सरकार से उसकी स्वीकृति लेने की जरूरत होगी।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशें मान ली गई तो विश्वनाथन बार से सुप्रीम कोर्ट का चीफ जस्टिस बनने वाले चौथे जस्टिस हो सकते हैं।