भारतीय कारोबारी गौतम अडानी पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद उठे सवालो पर जांच कर रही SEBI ने अपनी जांच पूरी करने के लिए 6 महीने का समय दिए जाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।
SEBI की तरफ से कहा गया कि इस विषय मे जटिल पहलुओं की जांच होनी है। जिसमें समय लगेगा। इसके लिए 6 महीने का वक़्त दिया जाए।
SEBI ने कहा मामले में लेनदेन की जटिलता, लेनदेन में धोखाधड़ी की प्रकृति को देखते हुए इस मामले की जांच में 15 महीने लगेंगे। हालाकि हम इस मामले की जांच 6 महीने में पूरा कर लेंगे।
SEBI की तरफ से यह भी कहा गया कि अमेरिका में ऐसी जांच 9 महीने से लेकर 5 साल तक चलती है।
दरअसल अडानी पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद जब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुचा। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 2 मार्च को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस अभय मनोहर सप्रे की अध्यक्षता में 6 सदस्यों की समिति का गठन कर मामले की जांच 2 महीने में देने को कहा था। साथ ही इस मामले पर SEBI के द्वारा की जा रही जांच को भी जारी रखने को कहा था।