Court at a Glance: महत्वपूर्ण मामले को बुधवार यानी 11 जनवरी को सुनवाई के लिए अदालत में सूचीबद्ध है।
- लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की ज़मानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।इलाहाबाद हाई कोर्ट से ज़मानत रद्द होने के फैसले को आशीष मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने एडिशनल सेशन जज से पूछा था कि लखीमपुर मामले में ट्रायल में कितना टाइम लगेगा।
*अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार मांग रही दिल्ली सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ सुनवाई जारी रहेगी।केंद्र सरकार ने दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी होने के चलते अधिकारियों पर दिल्ली सरकार के पूर्ण नियंत्रण का विरोध किया है।
*भोपाल गैस पीड़ितों को 7400 करोड़ रुपए का अतिरिक्त मुआवजा दिलवाने की मांग वाली केंद्र सरकार की अर्ज़ी पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ सुनवाई जारी रखेगी। सरकार चाहती है कि यूनियन कार्बाइड गैस कांड पीड़ितों को ये पैसा दें वही यूनियन कार्बाइड कॉरपोरेशन ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वो 1989 में हुए समझौते के अलावा भोपाल गैस पीड़ितों को एक भी पैसा नहीं देगा।
*आतंकी संगठन सिमी पर सरकार की ओर से लगाये गए प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम सुनवाई करेगा।सिमी पर सबसे पहले प्रतिबंध 2001 में लगाया गया था।उसके बाद सरकार इस प्रतिबंध को आगे बढ़ाती रही है। 2019 में सरकार ने सिमी पर प्रतिबंध को अगले पांच साल यानि 2024 तक बढ़ा दिया था।
*अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में आरोपी क्रिश्चियन मिशेल की ज़मानत अर्जी पर सुप्रीम सुनवाई करेगा।पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केंद्रीय जांच एजेंसियों सीबीआई और ईडी से पूछा था कि क्या क्रिश्चियन मिशेल को सिर्फ इसलिए जमानत न दी जाए कि वह विदेशी है? अदालत ने कहा था कि कोर्ट के समक्ष जो तथ्य रखे गए हैं, उनमें किसी भी भारतीय नागरिक को जमानत दी जा सकती है।
*दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के संचार प्रभारी विजय नायर व कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली को मिली जमानत को सीबीआई द्वारा दी गई चुनौती याचिका पर दिल्ली हाइकोर्ट सुनवाई करेगा। दोनों को निचली अदालत ने जमानत दे दी थी जिसे सीबीआई ने चुनौती दी है और उसे निरस्त करने की मांग की है। नायर व बोइनपल्ली मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अब भी न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें सीबीआई मामले में जमानत मिलने के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था।
*दिल्ली नगर निगम (MCD) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन ने एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए चिकित्सा आधार पर पैरोल की मांग की है। जिसपर कड़कड़डुमा कोर्ट को सुनवाई करेगा। ताहिर हुसैन पर उत्तरी पूर्वी दिल्ली हिंसा में एक बड़ी साजिश रचने का आरोप है। इसके अलावा हुसैन कई अन्य दंगों के मामलों में भी आरोपी हैं, पूर्व पार्षद पर फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों के लिए मनी लॉन्ड्रिंग आरोप लगाया गया था।
*एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला से बदसलूकी के आरोपी शंकर मिश्रा की ओर से दायर जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट सुनवाई करेगा। शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था। आरोपी शंकर मिश्रा फिलहाल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद है।