सुप्रीम कोर्ट से इंदौर के एक कॉलेज के प्रिंसिपल इनामुर रहमान को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने लाइब्रेरी में एक विवादित किताब रखने के मामले में याचिका पर सुनवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पी.एस. नरसिम्हा की पीठ ने इनामुर रहमान की याचिका पर नोटिस जारी करते हुए कहा, प्राथमिकी के संबंध में याचिकाकर्ता की गिरफ्तारी पर रोक रहेगी।
प्रिंसिपल इनामुर रहमान ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के फैसले को चुनोती दी थी। दरअसल कॉलेज के एक एलएलएम छात्र और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता लकी आदिवाल ने विवादास्पद पुस्तक के लेखक और कॉलेज के प्रिंसिपल रहमान के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें छात्र ने यह दावा किया था कि कानून के छात्रों को पढ़ाई जा रही इस किताब में हिंदू समुदाय और आरएसएस के खिलाफ विवादित सामग्री है।