सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गुरुवार को अपनी बैठक में गुजरात हाईकोर्ट में सात जजों की नियुक्ति की सिफारिश की है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसफ के कॉलेजियम ने की सिफारिश में दो वकील और पांच निचली अदालत के न्यायिक अधिकारी हैं।
कॉलेजियम बैठक के बाद ये बताया गया कि वकील देवन महेंद्रभाई देसाई और मोक्षा किरण ठक्कर को जज नियुक्त किया जाए। जिन पांच न्यायिक अधिकारियों को हाईकोर्ट जज बनाने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की है उनमें सुसान वी पिंटो, हंसमुख भाई डी सुतार, जितेंद्र चंपक लाल दोषी, मंगेश आर मांगड़े और दिव्येश कुमार अमृतलाल जोशी के नाम शामिल हैं।