खालिस्तानी समर्थक और अमृतपाल के करीबी रहे अवतार सिंह खांडा की मृत देह को भारत लाने और उसका संस्कार मोगा में करवाने की अनुमति के लिए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका डाली गई है। खांडा की इंग्लैंड के एक निजी अस्पताल में 15 जून को मृत्यु हो चुकी है। खांडा की मृत देह को भारत लाने की याचिका उसकी बहन जसप्रीत कौर ने लगाई है। जसप्रीत कौर ने कहा कि उसके भाई की मृत देह को भारत लाए जाने की इजाजत दी जाए।
जसप्रीत कौर ने पंजाब एवं हरयाणा हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में कहा है कि उसके भाई की अंतिम इच्छा थी कि उसका अंतिम संस्कार मोगा में हो और उसकी अस्थियां श्री कीरतपुर साहिब में ही प्रवाहित की जाएं। इसलिए उसकी अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए उसके भाई की मृत देह को इंग्लैंड से भारत लाए जाने की इजाजत दी जाए।
याचिका में केंद्रीय विदेश मंत्रालय सहित केंद्रीय गृह मंत्रालय और पंजाब सरकार को भी पक्षकार बनाया गया है। इस याचिका पर हाई कोर्ट सप्ताह बाद सोमवार को सुनवाई कर सकता है। पिछले दिनों लंदन में भारतीय उच्चायोग में तिरंगे का अपमान किए जाने की वारदात का एक आरोपी खांडा भी था।