कोरोना काल में बुखार के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली दवा डोलो-650 के खिलाफ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई।
डोलो-650 मैन्युफैक्चरर्स माइक्रो लैब्स लिमिटेड के कर्मचारियों द्वारा कंपनी पर स्वास्थ्य बीमा घोटाले (ईएसआई घोटाले) का आरोप लगाने के बाद मामले को ट्रायल कोर्ट में दर्ज किया गया है।
कंपनियों के कर्मचारियों की ओर से पेश अधिवक्ता प्रदीप कुमार द्विवेदी ने दायर याचिका को जस्टिस राजबीर सिंह के समक्ष पेश किया, जिसपर जस्टिस राजबीर सिंह ने कहा हम मामले को 20 फरवरी को सुनेंगे । ।
दरअसल याचिका में कहा गया है, “कंपनी ने पिछले 30 वर्षों से अपने कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा अनिवार्य नहीं किया है और साथ ही उनसे लगभग 300 करोड़ रुपये की ठगी की है।”
कंपनी पर उन डॉक्टरों को 1,000 करोड़ रुपये का उपहार देने का भी आरोप लगाया गया है, जिन्होंने अपने रोगियों को बुखार की शिकायत के लिए डोलो-650 टैबलेट लेने की सलाह दी थी । आयकर विभाग भी मामले की जांच कर रहा है।