“द कश्मीर फाइल्स” फ़िल्म के निर्माता विवेक अग्निहोत्री को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत मिल गई है।
भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में नजरबंद गौतम नवलखा को रिहा करने से संबंधित तत्कालीन जस्टिस और वर्तमान ओडिशा मुख्य न्यायाधीश एस मुरलीधर के आदेश पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया था।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरु कर दी थी। फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अदालत के समक्ष पेश होकर बिना शर्त माफी की याचना की जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
हाईकोर्ट ने माफी को स्वीकार करते हुए अग्निहोत्री के खिलाफ शुरू की गई अवमानना की कार्रवाई बंद कर दी। साथ ही हाई कोर्ट ने अग्निहोत्री को भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी। दरसअल विवेक अग्निहोत्री ने साल 2018 में जस्टिस मुरलीधर पर भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में एक्टिविस्ट गौतम नवलखा को पक्षपात करके राहत देने का आरोप लगाया था। जिसपर ने दिल्ली हाई कोर्ट स्वत: संज्ञान लेते हुए विवेक अग्निहोत्री और वैज्ञानिक आनंद रंगनाथन को अवमानना का नोटिस जारी किया था।