ENGLISH

अंकिता भंडारी मर्डर केसः 100 गवाहों के बयान और 500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

Ankita Bhandari

उत्तराखंड पुलिस ने शनिवार को कोटद्वार की अदालत में 19 साल अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में आरोपी तीन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।

उत्तराखंड पुलिस के एडिशनल डायरेक्टर जनरल (एडीजी) वी मुरुगेसन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम इस मामले में 90 दिनों के अंदर 500 पन्नों की चार्जशीट फाइल करने जा रहे हैं। इस मामले में करीब 100 लोगों से पूछताछ की गई है।

उन्होंने कहा कि आरोप पत्र भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम (आईबीपीए) की संबंधित धाराओं के तहत दायर किया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि ”तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201, 120बी, 354ए और 5(1)वी के अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम के तहत चार्जशीट माननीय न्यायालय को दाखिल की जा रही है।

दरअसल 18 सितंबर 2022 को अंकिता भंडारी हत्याकांड हुआ था  अंकिता भाजपा नेता के बेटे के होटल में काम करती थी। इस दौरान उस पर आरोपियों ने देह व्यापार का काम करने का दबाव बनाया था, लेकिन अंकिता ने इस बात से इंकार किया था। बाद में अंकिता लापता हो गई थी और चिल्ला नहर से उसकी लाश मिली थी।

Recommended For You

About the Author: Simran Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *