बिहार के पूर्णिया में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आने से भाभी-देवर के रिश्ते शर्मसार हुआ है। चार बच्चों की मां अपने ही पड़ोस में रहने वाले देवर के साथ फरार हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही महिला के पति ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराने गया। उसने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया, फिर पति ने अदालत का दरवाजा खटखटाया।
दरसअल यह मामला जानकीनगर थाना क्षेत्र का है। यहां का रहने वाला एक व्यक्ति की शादी 2010 में पास के ही गांव में रहने वाली युवती से हुई थी। उनके चार बच्चे हैं, इसमें दो लड़के और दो लड़कियां हैं। रंजीत (पति) ने पूर्णिया कोर्ट में दर्ज आवेदन में कहा कि घर के सभी पुरुष पंजाब में मजदूरी करते हैं और घर में केवल मेरी पत्नी, मां और बच्चे रहते हैं।
इसी का फायदा उठाकर पड़ोस के रहने वाला 20 साल का नीतीश कुमार महतो ने मेरी पत्नी को भाभी-भाभी कह कर अपने प्रेम के जाल में फंसा लिया। फिर वह चोरी-चुपके मेरी पत्नी से मेरे कमरे में मिलने लगा। मेरी मां ने जब इसका विरोध करती थी, तो पत्नी मेरी मां से झगड़ा करती थी।
पति ने अपनी शिकायत में कहा कि 6 जनवरी को मेरी पत्नी घर में रखे एक लाख 50 हजार रुपये के जेवर लेकर फरार हो गई। वह हमारे चार बच्चों को घर में ही छोड़ गई है। जिसके बाद उसकी काफी खोजबीन की गई. मगर, वह नहीं मिली। इसके बाद इसकी जानकारी थाने में भी देने गया, मगर थाने में शिकायत दर्ज नहीं की गई।
फिर पति ने कोर्ट में वाद दायर कर मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई, करीब दो महीने की तलाश के बाद पुलिस ने गांव के ही एक घर से मेरी पत्नी को बरामद किया।वही पुलिस का कहना है कि महिला को बरामद करने के बाद 164 के तहत उसका बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया है।महिला के बयान के आधार पर ही पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।