
उत्तराखण्ड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का में पॉलीग्राफ टेस्ट एक फरवरी को होगा। पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए उसे लिए दिल्ली लाया जाएगा। अतिरिक्त महानिदेशक वी मुरुगेसन ने शनिवार को कहा कि हमने इसी के संबंध में रोहिणी, दिल्ली में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में एक आवेदन दायर किया था.” उन्होंने कहा, ”फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ने हमें एक से तीन फरवरी तक की तारीखें आवंटित की है।
पुलकित के पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान पुलिस आरोपियों से करीब 30 सवाल कर सकती है।अतिरिक्त महानिदेशक वी मुरुगेसन ने ‘लीगली स्पीकिंग’ को बताया इन सवालों के बाद उसका नारको टेस्ट किया जाएगा।”
उत्तराखंड में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार ने 11 जनवरी को अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट को मंजूरी दी थी।
अभियोजन पक्ष के मुताबिक19 वर्षीय अंकिता का शव पिछले साल 24 सितंबर को ऋषिकेश में चिल्ला नहर से बरामद किया गया था। अंकिता, भाजपा से निष्कासित नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी। किसी गेस्ट को कथित स्पेशल सर्विस दिए जाने के मामले में विवाद हुआ था। बाद में अंकिता का शव नहर से बरामद हुआ था। इस अपराध के संबंध में पुलिस ने पुलकित आर्य सहित अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को भी गिरफ्तार किया है।