उत्तर प्रदेश के जनसत्ता दल के सुप्रीमो और प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक का मामला अब 3 अगस्त तक के लिए टल गया है।
दिल्ली की साकेत कोर्ट में भानवी सिंह को आज जवाब दाखिल करना था लेकिन भानवी सिंह के वकील ने अदालत से अगली तारीख मांग ली।
कोर्ट में तलाक की अर्जी राजा भैया की ओर से दाखिल की गई थी। इस पर कोर्ट की ओर से राजा भैया की पत्नी भानवी को नोटिस भेजा गया था। राजा भैया की भानवी सिंह के साथ शादी वर्ष 1995 में हुई थी। शादी के समय राजा भैया करीब 25 वर्ष के थे। उनके चार बच्चे हैं।
दरअसल, किसी एक मसलह को लेकर भानवी सिंह ने अपने देवर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल के खिलाफ बात इतनी बढ़ी कि मामला कोट-कचहरी तक जा पहुंचा। राजा भैया ने घर की बात घर में सुलझाने की बात कही और भानवी सिंह से केस वापस लेने के लिए कहा। भानवी सिंह अपनी जिद पर अड़ी रहीं तो राजा भैया ने पत्नी भानवी सिंह के बजाए भाई का साथ दिया और नौबत तलाक की अर्जी तक जा पहुंची। भानवी सिंह राजा भैया से अलग होकर अपने दिल्ली स्थित आवास पर रहने लगी हैं।