ENGLISH

Court at a Glance: कोर्ट में आज धर्मांतरण, मैरिटल रेप, मुनव्वर फारूखी और दिल्ली दंगों के आरोपियों की याचिका

Court at a Glance

सुप्रीम कोर्ट से लेकर निचली अदालतों तक आज सोमवार का दिन गहमागहमी भरा रहने वाला है। जोशीमठ मामले पर शंकराचार्य की याचिका पर सुनवाई होनी है। लव जिहाद के खिलाफ लाए गए कानूनों पर डाली याचिकाओं पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा और कौन-कौन सी याचिकाओं पर बहस होनी है, इसके लिए देखते हैं कोर्ट एट ए ग्लांसः

  • उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव को लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। याचिका में प्रभावित लोगों की मदद करने,सम्पति का बीमा करने और पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की गई है। इसके साथ ही याचिका में तपोवन विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों पर रोक की भी मांग की गई है।
  • लव जिहाद और गैरकानूनी तरीके से धर्म परिवर्तन के खिलाफ उत्तरप्रदेश , उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और मध्यप्रदेश में बने कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि वो इन कानूनो को चुनौती देने वाली और विभिन्न हाईकोर्ट में लंबित याचिकाओं का एक हफ्ते में ब्यौरा दें, उनके स्टेटस के बारे में कोर्ट को अवगत कराएं।
  • लोगों को डरा धमका कर, प्रलोभन देकर और काला जादू /अंधविश्वास का सहारा लेकर हो रहे धर्मान्तरण को रोकने के लिए केंद्र और राज्यों की ओर से सख्त कदम उठाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। अश्विनी उपाध्याय की ओर से दायर मूल याचिका के विरोध में भी 8 याचिकाएं अभी तक दाखिल हो चुकी है।
  • मैरिटल रेप को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।इससे पहले दिल्ली दिल्ली हाई कोर्ट में मैरिटल रेप को अपराध के दायरे में लाने को लेकर दोनों जजों की राय अलग अलग थी। वही दूसरी ओर कर्नाटक हाईकोर्ट ने एक विवाहित व्यक्ति को उसकी पत्नी के बलात्कार के आरोपों के मुकदमे का सामना करने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट एक साथ इसको लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगा।
  • हिन्दू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोपी स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।फारूकी पर इंदौर में हुए एक हास्य कार्यक्रम के दौरान हिंदू देवी-देवताओं तथा गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां के चलते विभिन्न राज्यो में FIR दर्ज हुई थी। फारूकी ने इन मुकदमों को खारिज कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
  • बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के खिलाफ रेप और धमकाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। एक महिला द्वारा रेप का आरोप लगाने और दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा शहनवाज हुसैन के खिलाफ  मुकदमा दर्ज करने के आदेश को शहनवाज हुसैन ने सुप्रीम कोर्ट मे चुनौती दी है
  • कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) की तरफ से लगए गए 1,338 करोड़ रुपये के जुर्माने के खिलाफ गूगल की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। इससे पहले NCLAT ने गूगल को  अंतरिम राहत देने से इनकार करते हुए जुर्माने का 10 प्रतिशत जमा करने का निर्देश दिया था। इस आदेश को गूगल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। एंड्रॉयड मोबाइल में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करने के आरोप में CCI ने गूगल पर यह जुर्माना लगाया था।
  • भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। बैंकों द्वारा की जा रही रिकवरी के खिलाफ माल्या ने सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दाखिल की है। 2016 में देश छोड़ कर भागे माल्या को 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने अपनी अवमानना का दोषी करार दिया था। बैंकों के हज़ारों करोड़ रुपए हजम कर फरार माल्या को डिएगो डील के 40 मिलियन डॉलर अपने बच्चों के विदेशी एकाउंट में ट्रांसफर करने और सम्पत्ति का सही ब्यौरा न देने के लिए अवमानना का दोषी करार दिया गया था।
  • दिल्ली दंगों के आरोपी सर्जिल इमाम, गुलफिशा फातिमा और मीरान हैदर की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट कल करेगा सुनवाई। दंगो की साजिश का आरोप इन आरोपियों के खिलाफ लगाया गयाहै।निचली अदालत ने जमानत देने से इन्कार कर दिया था।
  • दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता के खिलाफ दायर मानहानि मामले में दिल्ली हाइकोर्ट सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने विजेंद्र गुप्ता से सवाल किया था कि वह दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) द्वारा 1,000 ‘लो फ्लोर’ बस की खरीद में अनियमितता के संबंध में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के खिलाफ किए गए कथित अपमानजनक ट्वीट को क्यों नहीं हटा रहे हैं।
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की नियुक्ति को चुनौती देने वाली एक समीक्षा याचिका पर दिल्ली हाइकोर्ट सुनवाई करेगा। यह समीक्षा याचिका हाईकोर्ट के 11 नवंबर 2022 के एक आदेश के खिलाफ दायर की गई है जिसमें सीजेआई चंद्रचूड़ की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था।
  • उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए अंतरिम जमानत मांगी है। जिसपर दिल्ली हाइकोर्ट सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई में सीबीआई के वकील ने कोर्ट को बताया था कि सेंगर ने वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश के उन्नाव में नाबालिग लड़की से बलात्कार के एक और मामले में हाईकोर्ट के दो सदस्यीय पीठ के समक्ष ऐसी ही याचिका दायर की है। इस मामले में वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।
  • दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य से जुड़े मामले में राउज़ एवेन्यू कोर्ट सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई में तिहाड़ जेल ऑथारिटी ने मामले में मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में जमा कर दिया था। किया। सत्येंद्र जैन ने याचिका में कहा जब से उन्हें हिरासत में लिया गया है तब से लगातार उनका वजन कम हो रहा है।
  • ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर द्वारा 200 करोड ठगी के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट आरोप तय करने को लेकर सुनवाई करेगा.. इसी मामले मे बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ भी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले मे चार्जशीट दाखिल की है।

Recommended For You

About the Author: Ashish Sinha

-Ashish Kumar Sinha -Editor Legally Speaking -Ram Nath Goenka awardee - 14 Years of Experience in Media - Covering Courts Since 2008

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *